कपूर खानदान की बेटियां और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने मुंबई में बुधवार शाम अपनी मां बबिता के लिए एक प्राइवेट पार्टी रखी थी। बबिता कपूर 68 साल की हो गई है। बबिता की ये पार्टी करीना और करिश्मा ने रखी थी। इस पार्टी में सैफ अली खान के अलावा पूरा कपूर खानदान नजर आया। जिसमें रंधीर कपूर, ऋषि कपूर और नीतू कपूर पहुंचा। माँ बबिता के जन्मदिन पार्टी में करीना कपूर बेहद खास नजर आ रही थी। इस पार्टी में वो पति सैफ के साथ पहुंची। वैसे बता दें, प्रेग्नेंसी वेट घटाने के बाद करीना दिन-ब-दिन बेहद हॉट नजर आ रही हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ करीना इस ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन इस बाद भी करीना और सैफ के साथ बेटे तैमूर नहीं दिखे।बर्थडे पार्टी में करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी बहुत अच्छी लगा रही थी। इस दौरान करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में पहुंची। इस खास मौके पर वो ब्लैक ड्रेस में नजर आई।माँ बबिता के जन्मदिन पार्टी में करीना कपूर बेहद खास नजर आ रही थी। करीना ग्रे कलर की डॅैस में दिखीं। इस पार्टी में वो पति सैफ के साथ पहुंची।बबिता की ये पार्टी करीना और करिश्मा ने रखी थी।करिश्मा कपूर इस पार्टी में ब्लैक कलर की ड्रैस में नजर आई जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थी।बबिता की ये पार्टी करीना और करिश्मा ने रखी थी।