बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में एलिमिनेशन के बाद जब से रश्मि देसाई (Rashami Desai) आई है तब से वह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। वह आए दिन अपने दुश्मन सिद्धार्थ शुक्ला पर सवार हो जाती हैं तो वहीं अपने दोस्तों पर अपनी जान छिड़कती नजर आ जाती हैं। यहां अगर बात की जाए पारस छाबड़ा की तो पहले रश्मि देसाई और परास छाबड़ा (Paras Chhabra) कुछ खासा अच्छे दोस्त नहीं थे लेकिन दिन बीतने के साथ साथ इन दोनों की दोस्ती गहरी होती जा रही है। आए दिन इस दोनों को एक साथ बात करते हुए देखा जाता है।यहां तक तो ठीक था लेकिन इन दोनों की दोस्ती तो अब इतने आगे बढ़ चुकी है कि, रश्मि देसाई पारस छाबड़ा से उनके कपड़े भी उधार मांगने लग गई हैं। जी हां सही सुना आपने...। वैसे ये हम नहीं कह रहे हैं। बीते एपिसोड की कुछ तस्वीरें इस बात का सबूत है।दरअसल, बीते एपिसोड में घर में कैप्टेंसी टास्क परफॉर्म करना था। ऐसे में सब घरवाले बर्जर बजते ही आनन फानन टास्क खेलने बाहर आ जाते हैं। इस दौरान रश्मि देसाई कलरफुल पैंट्स में गेम खेलती नजर आई। ध्यान से देखने पर पता चला कि, पारस छाबड़ा भी उसी तरह के हुड में दिखाई दिए।इसके अलावा वह शो में कई सीन्स में पास छाबड़ा अपने पूरे आउटफिट में भी नजर आए। तस्वीर में पारस मल्टी कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं। जिसके बाद अचानक ही पारस की पैंट का कलर की बदल गया और फिर रश्मि की एंट्री से यह राज खुल गया।सामने आई इन तस्वीरों से साफ है कि, रश्मि देसाई ने टास्क के दौरान पारस छाबड़ा से उनके कपड़े उधार लिए हैं। पूरे टास्क में रश्मि देसाई पारस छाबड़ा की पैंट में नजर आई हैं।तस्वीर देखकर साफ है कि, रश्मि देसाई अब पारस की इतनी अच्छी दोस्त बन चुकी हैं कि, उनको पारस छाबड़ा से कपड़े मांगने में भी कोई गुरेज नहीं है। वैसे घर के बाकी लोग भी एक दूसरे के साथ कपड़े बदलते रहते हैं।