'इंडियन आइडल 12' के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan)अपनी जिंदगी के एक नए सफर की शुरूआत करने जा रहे हैं। आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 1 दिबंसर को शादी करने वाले हैं। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी में अब काफी कम समय बचा है। ऐसे में आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के परिवार ने शादी की रस्मों को निभाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। बीते दिन ही आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) की तिलक सेरेमनी का आयोजन किया गया था।तिलक सेरेमनी के दौरान आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल अपने परिवार के साथ जश्न मनाते नजर आए। सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की तिलक सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। इनमें से एक वीडियो में आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल साथ बैठे नजर आ रहे हैं।श्वेता अग्रवाल वीडियो में ऑरेंज कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। तो वहीं आदित्य नारायण ने ग्रीन कलर का कुर्ता पहना हुआ है। वीडियो में आदित्य नारायण के साथ उनके मम्पी और पापा को साथ देखा जा सकता है। वीडियो को देखकर लग रहा है जैसे तिलक सेरेमनी की थीम ऑरेंज रखी गई है। समारोह में हर कोई ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिख रहा है।वहीं दूसरी वीडियो में आदित्य नारायण अपने परिवार के साथ डांस फ्लोर पर नाचते नजर आ रहे हैं। आदित्य नारायण की खुशी इस वीडियो में साफ देखने को मिल रही है। आदित्य नारायण के साथ उनकी मम्मी भी डांस फ्लोर पर जा पहुंची हैं। इसके अलावा एक तस्वीर में आदित्य नारायण अपने पूरे परिवार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।